लुधियानाः पंजाब से राज्यसभा सांसद और ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन राजेंद्र गुप्ता के बेटे का जीटी रोड पर एक्सीडेंट हो गया। गनीमत यह रही कि घटना में वह बाल-बाल बच गए। मिली जानकारी के अनुसार देर रात राज्यसभा सांसद राजेंद्र गुप्ता के बेटे अभिषेक गुप्ता अपनी लग्जरी कार (लेक्सस एलएक्स 570) से दिल्ली से लौट रहे थे। इस दौरान जब वह राजपुरा पहुंचे तो जीटी रोड पर पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसा इतना भयानक था कि हादसे में गाड़ी काफी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि घटना के दौरान अभिषेक गुप्ता और कार में सवार अन्य सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।