अमृतसरः जिले में आम आदमी पार्टी की एससी विंग द्वारा भंडारी पुल पर केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार रोष प्रदर्शन किया गया। इसके दौरान प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार का पुतला जला कर नारेबाज़ी की और मनरेगा योजना में छेड़छाड़ का विरोध किया। मीडिया से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता रविंदर हंस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई में केंद्र सरकार ने पहले किसानों के खिलाफ 3 काले कानून लाए, जिनका किसानों ने लंबे संघर्ष के बाद विरोध किया।
उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार मजदूर वर्ग पर हमला कर रही है और मनरेगा जैसी लोकहितैषी योजना को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। आप नेता रविंदर हंस ने आरोप लगाया कि मनरेगा में केंद्र सरकार अपना हिस्सा घटाकर राज्यों पर 40 प्रतिशत वित्तीय भार डालना चाहती है, जबकि पहले यह ज़िम्मेदारी मुख्यतः केंद्र की थी। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन हाज़री और काम की चयन प्रक्रिया केंद्र द्वारा करने से गांवों के गरीब मज़दूरों को बड़ी मुश्किल होगी, क्योंकि कई लोगों के पास स्मार्टफोन तक नहीं हैं।
उन्होंने साफ़ किया कि आम आदमी पार्टी किसी धार्मिक विवाद में नहीं पड़ना चाहती, बल्कि मजदूरों और किसानों के हकों के लिए संघर्ष कर रही है। इस मौके पर मझा जोन के अन्य नेताओं ने कहा कि मनरेगा को खत्म करने की केंद्र सरकार की सोच गरीबों की रोज़ी-रोटी पर सीधा हमला है। उन्होंने बताया कि इसके विरोध में पूरे पंजाब के हर जिले और हर ज़ोन में लगातार धरने और प्रदर्शन किए जा रहे हैं और जब तक ये फ़ैसले वापस नहीं लिए जाते, संघर्ष जारी रहेगा।