लुधियानाः सर्कट हाउस में आप पार्टी के विधायकों ने आज बाबा साहेब अंबडेकर को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में आतंकी गुरपतवंत पन्नू पर जमकर भड़ास निकाली। दरअसल, आज आप पार्टी के विधायकों द्वारा विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में विधायक दलजीत सिंह ग्रेवाल भोला, जीवन सिंह संगोवाल, राजिंद्रपाल कौर छीना, अशोक पराशर पप्पी और अमनदीप मोही शामिल रहे।
वहीं विधायक दलजीत ग्रेवाल ने कहा कि विदेश में बैठा आतंकी पन्नू पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन पंजाब के लोग अमन शांति पसंद करते है। पन्नू ने जो धमकी दी है कि वह बाबा साहेब की प्रतिमा को 14 अप्रैल को क्षति पहुंचाएगा हम उसका विरोध करते है। उन्होंने कहा कि वह पन्नू की धमकियों से डरने वाले नहीं है। इस बार 14 अप्रैल को बाबा साहेब का जन्म दिवस पहले से भी अधिक धूमधाम से मनाया जाएगा। पंजाब को रंगला पंजाब बनने से आतंकी ताकतें नहीं रोक सकती।
वहीं विधायक जीवन सिंह संगोवाल ने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को लेकर फिल्लौर और बटाला में जो घटनाएं हुई है, वह निंदनीय है। पन्नू की रोजी-रोटी ही इस तरह के भड़काने वाले भाषणों से चलती है। पंजाब के युवा रोजगारों में व्यस्त है। पन्नू के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होगे। विधायक अशोक पराशर पप्पी ने कहा कि पन्नू एक बार समझ ले कि पंजाब के माहौल को वह कभी खराब नहीं कर सकता। देश विरोधी एजेंसियों से ये पैसे लेता है। पन्नू की पंजाब में कोई जगह नहीं है, पंजाब में आप की सरकार है। मान सरकार में युवाओं को नौकरियां मिल रही है और युवा सही रास्ते जा रहे है।