चंडीगढ़ः बरनाला के शहिना गांव में हुए सुखविंदर कलकत्ता हत्या कांड ने राजनीति के मैदान को हिला कर रख दिया है। पूर्व सरपंच के पुत्र सुखविंदर सिंह कलकत्ता की गोलियां मारकर हत्या की गई। इस मामले पर अब आम आदमी पार्टी ने बड़े खुलासे किए हैं। पार्टी का दावा है कि हत्या करने वाला नौजवान कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग का करीबी था। आप पार्टी के वरिष्ठ नेताओं बलतेज पन्नू और नील गर्ग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कुछ राजनीतिक नेता इस मामले को राजनीति में घसीटकर पंजाब सरकार को सवालों के घेरे में लाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस के काम की सराहना की।
उन्होंने कहा कि डीआईजी कुलदीप चहल के बयान के अनुसार हत्या सुखविंदर कलकत्ता 3 साथियों के बीच पुरानी रंजिश के कारण हुई। पुलिस ने घटना के 24 घंटों के भीतर तीनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया। बलतेज पन्नू ने बताया कि पिछले कई दशक से गांव में पंची-सरपंची के कारण दुश्मनियां चली आ रही हैं। घटना में शामिल दीपि बावा और राजा वड़िंग के साथ सुखविंदर कलकत्ता की पुरानी रंजिश इस हत्या का मुख्य कारण है। 2018 की पंचायती चुनावों के दौरान भी जमीन और पंचायत घर को लेकर दोनों के बीच झगड़े हुए थे।
नील गर्ग ने विरोधियों के आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि मई 2025 में सुखविंदर सिंह कलकत्ता ने अपने हथियार को बेचने के लिए एनओसी ली थी और उसकी लाइसेंस 2029 तक वैध थी। पुराना हथियार बेचकर नया हथियार लेने के लिए ही कार्रवाई की गई थी। इसलिए प्रदेश की सरकार पर लगाए जा रहे आरोप तथ्यों से बिल्कुल अलग हैं। आप पार्टी के नेताओं ने कहा कि यह हत्या पिछले विवादों का नतीजा है और राजनीति को इस मामले से जोड़ना गलत है। पुलिस ने घटना की तहकीकात कर न्याय प्रक्रिया में कदम उठाए हैं।