जालंधर, ENS: पंजाब में नए निर्वाचन क्षेत्र प्रभारियों को आम आदमी पार्टी ने नई जिम्मेदारियां सौंपने की घोषणा की है। जारी आदेशों के मुताबिक आदमपुर से पवन टीनू को हलका इंचार्ज नियुक्त किया गया। आप पार्टी ने 5 नेताओं को हलका इंचार्ज नियुक्त किया है। आप पार्टी ने आदमपुर, बठिंडा, फगवाड़ा, राजाझांसी और कपूरथला के नेताओं को हलका इंचार्ज नियुक्त किया है। जिसमें पवन कुमार टीनू, हरजी मान, सोनिया मान, एडवोकेट कर्मवीर सिंह और जसविंदर सिंह छिंदा शामिल है।
