Jalandhar से जरनैल, रोबिन सांपला, जसवीर और शबनम को मिली अहम जिम्मेदारी
जालंधर, ENS: पंजाब में सभी पार्टियों ने ने 2027 विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारिया शुरू कर दी है। हाल ही में जिला प्रधानों के चुनाव के लिए पार्टी हाईकमान ने संगठन सृजन अभियान के तहत 29 ऑब्जर्वर नियुक्त किए थे। वहीं अब आप पार्टी ने 11 स्टेट सैकेटरी और 3 डिस्टिक इंचार्ज नियुक्त किए है। जिसमें जालंधर से जरनैल, रोबिन सांपला को स्टेट सैकेटरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं जसवीर और शबनम को डिस्टिक इंचार्ज की जिम्मेदारी दी गई है। देखें लिस्ट
