लुधियानाः जिले में पश्चिम हलके में गुरप्रीत गोगी के निधन के बाद से सीट खाली हो गई। जिसके बाद चुनाव आयोग द्वारा इस सीट से चुनाव करवाने के लिए कहा गया। वहीं आप पार्टी ने इस सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है।

आप पार्टी ने राज्यसभा सासंद संजीव अरोड़ा को टिकट दी है। सूत्र बताते है कि राज्यसभा सासंद अपना पद छोड़कर अरविंद केजरीवाल को दे देंगे। जिसके लुधियाना से अरविंद केजरीवाल को राज्यसभा में भेजा जाएगा। इसी के चलते संजीव अरोड़ा को उपचुनाव के लिए मैदान में उतारा गया है।