लुधियानाः पंजाब में भले सरकार और पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। वहीं फौजी कालोनी में चिट्टा लगाते युवक की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस वीडियो के वायरल होने के बाद आप विधायक राजिंदरपाल कौर छीना पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंची। इस दौरान थाना प्रभारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वायरल वीडियो की गहनता से जांच की जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि अगर को सरेआम पार्क में नशा करता पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
वहीं इस मामले को लेकर जब विधायक से बात की तो उन्होंने कहा कि हम मौके पर पहुंचे हैं, फिलहाल कोई भी युवक नशा करते हुए नहीं पाया गया है। आप विधायक का कहना है कि वायरल हुई वीडियो के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने नशा पीने और बेचने वालों को चेतावनी दी है कि अगर कोई भी युवक नशा करता या बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आप विधायक ने कहा कि पंजाब की नौजवान पीढ़ी हमारे देश का भविष्य है, ऐसे में वह युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे।