फिरोजपुरः विधायक रणवीर सिंह भुल्लर और पूर्व मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी के बीच तीखी बहस का मामला सामने आया है। दोनों ड्रोन हमले में मारे गए परिवार के घर दुख व्यक्त करने पहुंचे थे। जहां एक-दूसरे पर राजनीति करने के आरोप लगाए। राणा गुरमीत सिंह सोढी ने विधायक से कहा कि परिवार को एक करोड़ मुआवजा और एक सरकारी नौकरी का ऐलान करें।
विधायक ने कहा कि नियमों के अनुसार सरकार की तरफ से परिवार को पूरी मदद दी जाएगी, फिर भी राणा सोढी मानने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई। विधायक ने कहा कि यह मौका राजनीति करने का नहीं है। राणा सोढी ने कहा कि मैं राजनीति नहीं कर रहा हूं, मैं परिवार की मांग पूरी करने की अपील कर रहा हूं।
दोनों नेता फिरेजपुर के खाई फेमेके में पहुंचे थे, जहां ड्रोन हमले में तीन दिन अस्पताल में भर्ती एक महिला की मौत हो गई थी। परिवार ने भी मृतक का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया और सरकार से मदद की मांग की। विधायक ने नियमों के अनुसार परिवार की मदद करने की अपील की।