पटियालाः आम आदमी पार्टी के सन्नौर से विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा इस समय पुलिस कस्टडी से फरार चल रहे हैं। पुलिस लगातार गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। वहीं अब विधायक ने अंडरग्राउंड रहते हुए एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में उन्होंने कहा कि वे एक जज़्बाती इंसान हैं और हमेशा पंजाब के साथ खड़े रहे हैं। पठानमाजरा ने अपने साथी विधायकों से अपील की कि वे उनका साथ दें।
दूसरी ओर विधायक ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके परिवार को प्रशासन की ओर से लगातार परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परिवार पर दबाव डालकर उन्हें तोड़ने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वे किसी भी कीमत पर अपने सिद्धांतों से पीछे नहीं हटेंगे। पठानमाजरा का यह बयान और वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारें में हलचल मच गई है।