फिरोजपुरः शहरी विधायक रणबीर सिंह भुल्लर की गाड़ी का मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट हो गया, जब वे बाढ़ का जायजा लेने गांव धीरा घारा के पास निकले थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक मोटरसाइकिल से सीधी टक्कर से बचने के चक्कर में चालक ने गाड़ी मोड़ दी और गाड़ी खेतों में जा गिरी और गाड़ी पलटने से बच गई। गनीमत रही कि विधायक को कोई चोट नहीं आई और उन्हें बड़ी मुश्किल से बचाया गया।
इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार महिला और उसका बच्चा घायल हो गए, जिन्हें विधायक ने अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुुंचाया। यह हादसा उस समय हुआ जब शहरी आप विधायक रणबीर भुल्लर अपने साथियों के साथ बाढ़ का जायजा लेने गांवों में जा रहे थे।
विधायक रणबीर सिंह भुल्लर ने कहा कि हादसा बड़ा हो सकता था और गाड़ी पलट भी सकती थी। उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी के आगे मोटरसाइकिल चल रहा था जो अनियंत्रित होकर गाड़ी में टकराने वाला था, लेकिन मेरे ड्राइवर ने उन्हें बचाते हुए गाड़ी को खेतों की ओर मोड़ दिया। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार परिवार नीचे गिर गया और मां-बेटा घायल हो गए जिनको अस्पताल पहुंचाया गया। मां-बेटे पूरी तरह से ठीक हैं और भगवान ने उन्हें भी बचा लिया।