चंडीगढ़: ‘आप’ पार्टी के नेता बलतेज पन्नू विपक्ष पर जमकर निशाने साधे। मामले की जानकारी देते हुए पन्नू ने कहा कि विपक्ष की राजनीतिक पार्टियां कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठा रही हैं, जिसमें पंजाब उन राज्यों में से एक है, जहां स्थिति सबसे खराब है। पन्नू ने कहा कि उत्तर प्रदेश आदि में स्थिति और भी खराब है। यदि हम इस पर गौर करें तो गुजरात जेल में बंद गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के कारण हालात खराब हैं।
इंद्रप्रीत पैरी के साथ लारेंस बिश्नोई की बातचीत की ऑडियो सुनते हुए उन्होंने कहा कि उसने अपने दोस्त पैरी का काम करवाया, उससे पहले एक ऑडियो है। जिसमें वह फोन पर धमकियां दे रहा है, जिसमें पंजाब के कलाकारों और कारोबारियों को धोखाधड़ी करने के लिए मजबूर किया जाता है ताकि पंजाब को बदनाम किया जा सके।
उन्होंने कहा कि अगर हम गैंगस्टर को देखें तो वह हरियाणा से संबंधित है और चंडीगढ़ में एसओआई से जुड़ा हुआ है। पन्नू का कहना हैकि पंजाब में अकाली दल बादल ने गैंगस्टर के परिवार को टिकट दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब में जहां भी घटना हुई है, पंजाब पुलिस ने 24 घंटों के अंदर-अंदर इसे उसके तर्क पूर्ण नतीजे पर पहुंचाया है।