अमृतसरः पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों का दौर चल रहा है। इस दौरान ब्लॉक अजनाला के जोन नंगल वंझावाला से एक महत्वपूर्ण जीत सामने आई है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरमनप्रीत सिंह बिना मुकाबले ब्लॉक समिति सदस्य चुने गए। विभिन्न पार्टियों के नामजदगी पत्र रद्द होने के बाद मैदान में केवल हरमनप्रीत ही बचे, जिससे वे बिना मुकाबले जीत गए।
जीत के बाद आज सुबह हरमनप्रीत सिंह ने अपने परिवार, सहयोगियों और गांव वासियों के साथ गांव के गुरुद्वारा साहिब में हाजरी लगाई और परमात्मा का धन्यवाद किया। वहां उन्होंने अरदास कर यह वादा किया कि पार्टी द्वारा दिए गए विश्वास पर खरा उतरते हुए वे गांवों के विकास के लिए दिल से काम करेंगे। हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि यह जीत उनकी नहीं, बल्कि गांव के लोगों के सहयोग और पार्टी की मेहर का नतीजा है।
उन्होंने विशेष रूप से आम आदमी पार्टी का और हल्का अजनाला के विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल का धन्यवाद किया। जिन्होंने उन पर भरोसा करके टिकट दिया। दूसरी ओर हरमनप्रीत सिंह के रिश्तेदारों और स्थानीय निवासियों ने भी उनकी जीत पर खुशी जताई और कहा कि बिना मुकाबले जीतना गांववासियों के विश्वास की मुहर है। उन्होंने आशा जताई कि हरमनप्रीत अजनाला ब्लॉक के गांवों में विकास के नए मानदंड स्थापित करेंगे।
