अमृतसर: जिले के खाई मोहल्ले में युवक पर पेट्रोल छिड़कर आग लगाने की घटना सामने आई है। मामला थाना गेट हकीमा से जुड़ा है, जहां लकी नाम के युवक को उसके इलाके के ही एक व्यक्ति द्वारा पेट्रोल डालकर आग लगाई गई। घटना में आधे झुलसे युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित युवक लकी और उसकी बहन पूजा ने बताया कि उनके माता-पिता इस दुनिया में नहीं हैं।
बड़ी मुश्किल से वह गुजारा कर रहे हैं। लेकिन इलाके के युवक द्वारा उनके भाई के साथ बार-बार मारपीट की जाती है। इस बार तो उक्त हमलावार ने लकी पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की। घटना में आधा जलने की हालत में लकी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार ने पुलिस प्रशासन से इंसाफ की मांग करते हुए दोषी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही है। इस संबंध में मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी का कहना है कि घटना में झुलसे लकी नामक युवक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।