लुधियाना: गांधी मार्किट में रविवार दोपहर उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब दुकानदारों ने एक युवक को कपड़े का बंडल चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी को पकड़ते ही लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की और गले में मैं चोर हूँ लिखी तख्ती डालकर पुलिस के हवाले कर दिया। पूर्व प्रधान पुष्प कमल नारंग ने बताया कि दोपहर करीब 12:13 बजे उनकी दुकान पर डिलीवरी देने एक रिक्शा चालक आया था।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे
उसी दौरान आरोपी युवक ने कपड़ों का बंडल उठा लिया। जब रिक्शा चालक ने सवाल किया तो उसने खुद को कर्मचारी बताते हुए कहा कि मालिक ने गोदाम में रखने के लिए कहा है। संदेह होने पर शोर मचाया गया, जिसके बाद आरोपी बंडल लेकर भागने लगा। दुकानदारों और कर्मचारियों ने पीछा कर आरोपी को पकड़ लिया। मौके पर भीड़ ने उसकी पिटाई की और गले में चोर की तख्ती लटका दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।