होशियारपुरः कस्बा मुकेरिया में एक दुकान में घुसकर कुछ हमलावरों ने एक युवक पर तेज हथियारों से हमला कर दिया। सारे घटनाक्रम का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। घटना में उक्त युवक को गंभीर चोटें आई है। पीड़ित युवक का जिम में कुछ युवकों के साथ विवाद हो गया था। इसी से गुस्साए आरोपियों ने पीड़ित पर हमला कर दिया। घटना की शिकायत और सीसीटीवी मुकेरिया पुलिस को सौंपा गया है।
जानकारी के अनुसार घटना में मुकेरिया का रहने वाला मनी नाम का युवक जख्मी हुआ है। मनी का दोनों आरोपियों के साथ उसके जिम में विवाद हो गया था। दोनों के बीच जिम में विवाद खत्म हो गया था और सुलह हो गई थी। मगर 14 अक्टूबर यानी सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे उक्त युवकों ने मौका पाकर मुकेरिया में मनी पर हमला कर दिया। पीड़ित भाग कर दुकान के अंदर आया तो आरोपी दुकान के अंदर घुस आए और उसे पीटना शुरू कर दिया। एक आरोपी के साथ में तेजधार हथियार भी था। बता दें कि जिस दुकान में उक्त वारदात हुई, वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था।
सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा था कि उक्त युवक दुकान के अंदर घुसते हैं और एकदम से मनी पर हमला कर देते हैं। मनी अपने बचाव के लिए जब उनसे लड़ता है तो दूसरा युवक तेजधार हथियार निकाल लेता है और उस पर हमला करने लगता है। मनी को बचाने के लिए आसपास के लोग और दुकानदार भी आया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। मिली जानकारी के अनुसार वारदात के लिए करीब 4 आरोपी आए थे, मगर 2 आरोपियों ने मनी को पीटा बाकी 2 साथ में खड़े रहे।