अमृतसरः अमरीका सरकार की ओर से 104 भारतीयों को डिपोर्ट करके भारत वापस भेज दिया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक नौजवान ने पोस्ट साझा की। जिसमें उसने कहा कि उसके पास सिमरनजीत सिंह मान की लिखी लैटर थी। जब इस संबंध में अमरीका के जज ने इस संबंधी जानकारी हासिल करने की कोशिश की तो सिमरन जीत सिंह मान के दफ्तर फोन किया तो उन्होंने साफ मना कर दिया कि इन्हें भारत से कोई भी खतरा नहीं है।
जिसके बाद मामला गरमा गया है। इसको लेकर शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के बुलारे हरपाल सिंह बलेन के कहा कि पिछले लंबे समय से सरकार की ओर से हमारे खिलाफ नैरेटिव बनाए जा रहे है। सिखों की अवाज को दबाया जा रहा है। सरकार विदेश में हमारे सिखों के कत्ल करवा रही है। उन्हें सिमरनजीत सिंह मान से भी डर लग रहा है, क्योंकि सिमरनजीत सिंह मान ने अपने डेढ़ साल के कार्यकाल के दौरान पूरे विश्व के सामने सरकार की पोल खोली है। अब फेक आईडी बनाकर झूठी पोस्ट डाले जा रहे है, जिस पर हमें विश्वास नहीं करना चाहिए।