लुधियानाः जिले में जमकर गुंडागर्दी करने का मामला सामने आय़ा है। जहां एक वर्कर ने अपने साथियों के साथ मिलकर मालिक के घर पर जमकर पथराव किया और तेजधार हथियारों से घर के गेट और बाहर खड़ी गाड़ी भी तोड़ दी। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं इस गुंडागर्दी की मालिक ने वीडियो भी बनाई है।
मालिक की शिकायत पर पुलिस ने पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व वीडियो कब्जे में ले ली है और जांच शुरू कर दी है। घटना 31 दिसंबर रात की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक हमला करने वाले वर्कर को मालिक के बेटे ने किस्तों पर एक फोन दिलाया था। जिसकी वह अब किस्तें नहीं दे रहा था। मालिक के बेटे ने उसे फोन अपनी गारंटी पर बिना घर वालों को बताए दिलाया था। उसी फोन को लेकर दोनों में विवाद हुआ और फिर वर्कर ने अपने दोस्तों को बुलाकर घर पर हमला कर दिया।
मुंडियां की रमनदीप कॉलोनी में रहने वाले डीके झा के घर बाहर गली में रात को करीब साढ़े 8 बजे कुछ युवक बाइकों पर आते हैं और ललकारे मारकर मालिक के बेटे को बाहर बुलाते हैं। उनमें से कुछ युवकों के हाथ में हथियार दिख रहे है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार हमलावरों ने गालियां देने के बाद गेट पर तेजधार हथियार से हमला करना शुरू किया। उसके बाद एक युवक ने सुआ लेकर घर के बाहर खड़ी कार के बोनट पर मारना शुरू किया। मालिक को बालकनी पर देखकर हमलावरों ने गली में से ईंट पत्थर के रोड़े उठाकर उनकी तरफ फेंकने शुरू कर दिए। करीब 10 मिनट तक हमलावरों ने जमकर हंगामा किया।
मालिक डीके झा ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस आधे घंटे बार मौके पर पहुंची। तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। हालांकि मामले में अभी तक पर्चा दर्ज नहीं हुआ है। मुंडियां पुलिस चौकी के इंचार्ज एएसआई हरमीत सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों को बुलाया गया है। बयान लेकर कार्रवाई की जाएगी।