होशियारपुरः गढ़शंकर के कस्बा सैला ख़ुरद से एक मामला सामने आया है। जहां बस में महिला पर पैसे चोरी के आरोप लगे है। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस वीडियो में एक्सप्रेस कंपनी की बस में सवार महिला पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि उसने अपने बगल बैठे बुज़ुर्ग के बैग से एक लाख रुपये की रकम चुराई है। हालांकि महिला बस से उतर चुकी थी और पैदल सड़क पर जा रही थी, जिसे लोगों ने पकड़ लिया।
वहीं बस में सवार व्यक्ति कह रहा हैकि लिफाफा फटा होने से उसे लगा कि व्यक्ति के पैसे निकाल लिए है। जिसके बाद उक्त बस चालक ने तुंरत बस महिला की ओर भगाई, जिसके बाद महिला को सड़क पर रोककर काबू कर लिया। जैसे ही कंडक्टर ने महिला को तालाशी देने के लिए कहा तो महिला ने तुरंत बस में पैसे फेंक दिए। जिसके बाद महिला आगे चली गई। व्यक्ति ने कहा कि उसके पास लिफाफे में एक लाख रुपए थे।
लोगों ने आरोप लगाए है कि महिला ने ब्लेड मारकर पैसे निकाल लिए। व्यक्ति ने कहाकि दोनों के हाथों में पैसे देखकर उसे शक हुआ। दरअसल, बस में महिला पैसे छुपा रही थी। जिसके बाद बस में सवार लोगों ने जमकर हंगामा किया। काफी देर तक हंगामा होने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं दूसरी ओर सैला ख़ुरद के चौकी इंचार्ज ओंकड़ सिंह ने बताया कि उनके पास किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।