लुधियाना। भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्होंने आज सुबह अंतिम सांस ली। धर्मेंद्र के परिवार, पत्नी हेमा मालिनी, बेटे सनी देओल और बॉबी देओल, के साथ-साथ फिल्म जगत के कई कलाकार अस्पताल में मौजूद रहे। धर्मेंद्र के निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है।
आखिरी बार 2013 में आए थे अपने गांव
वहीं, धर्मेंद्र की मौत के बाद उनके पैतृक गांव नसराली में शोक की लहर है। गांववालों का कहना है कि जहां पूरी दुनिया में लोग दुख जता रहे हैं, वहीं गांववालों में भी दुख है। गांववालों ने बताया कि फिल्म स्टार धर्मेंद्र आखिरी बार 2013 में गांव आए थे। उन्होंने गांववालों से कहा कि गांव आने से पहले उन्हें डर लग रहा था कि गांववाले उन्हें अपनाएंगे या नहीं। मुंबई वापस जाने से पहले उन्होंने कहा कि मुझे अपने गांव पहले आ जाना चाहिए था। मैं बहुत दिनों बाद आया हूं, इसलिए गांववाले मुझे माफ कर दें।
जन्म और शुरुआती जीवन
धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के नसराली गांव (लुधियाना) में हुआ था। उनका पूरा नाम धरम सिंह देओल था। उनके पिता एक स्कूल हेडमास्टर थे, सादगी और अनुशासन उनके जीवन की नींव रहा।
फिल्मी जगत में शोक
उनके जाने से न केवल फिल्म इंडस्ट्री बल्कि करोड़ों फैंस के दिलों में भी गहरा खालीपन पैदा हो गया है। सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलियों का सैलाब उमड़ पड़ा है लोग अपने चहेते ‘ही-मैन’ को याद करते हुए इमोशनल पोस्ट शेयर कर रहे हैं। धर्मेंद्र का जीवन किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं था।