अजनालाः आज के समय में जहां रिश्तों की कद्र कम रह गई है, वहां अजनाला से एक ऐसी खबर सामने आई जिसने हर दिल को छू लिया। यहां मनजीत सरिन नाम के एक व्यक्ति ने अपनी दिवंगत पत्नी की याद में शादी की सालगिरह मनाई। 2 साल पहले इस व्यक्ति की पत्नी का निधन हो गया था, लेकिन उसने तस्वीर के सामने केक काटकर यह दिन मनाया।
व्यक्ति ने मीडिया से बातचीत में बताया कि विदेश में रहने वाले उसके बेटे ने उसे फोन करके याद दिलाया कि आज आपकी और मां की शादी की सालगिरह है। बेटे ने फोन पर कहा, पापा, आप इसे सेलिब्रेट करें, केक काटें। मम्मी नहीं हैं लेकिन यादें तो हैं। बेटे के आग्रह के आगे वह पिता अपनी जीवन साथी की तस्वीर के सामने केक रखकर आंखों में आंसू लेकर केक काटा।
व्यक्ति ने आगे बातचीत में बताया, वह अकेला हैं, लेकिन उसकी पत्नी हमेशा उसके साथ होती है। पत्नी की यादें उसके साथ हैं। उसने अपने बच्चों की इच्छा पूरी की और अपने प्यार को सचमुच सम्मान दिया। सच्चा प्यार सिर्फ मौजूदगी में नहीं, यादों में भी जिंदा रहता है। घर की छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा मत करो, प्यार करो, इज्जत दो। क्योंकि जब कोई चला जाता है, तब सिर्फ यादें ही रह जाती हैं।