जीरकपुरः जीरकपुर फ्लाईओवर पर अचानक ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ से अंबाला की ओर जा रहे ट्रक में यह आग लगी है। घटना के दौरान चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। वहीं घटना को लेकर मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और फ्लाईओवर पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब ट्रक फ्लाईओवर पर पहुंचा तो ट्रक के अगले हिस्से से अचानक धुआं निकलने लगा।
फ्लाईओवर पर चलते ट्रक में लगी भी*षण आ-ग, लगा लंबा जाम#Flyover #TruckFire #MassiveFire #FireAccident #RoadIncident #TrafficJam #LongTrafficJam #BreakingNews #LatestNews #Emergency #FireOnRoad #TrafficAlert #PlaneCrash #VerifiedBySensibull #TriptiiDimri pic.twitter.com/OVuG17kvE1
— Encounter India (@Encounter_India) January 21, 2026
इससे पहले कि चालक कुछ समझ पाता, कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।जिसके बाद चालक द्वारा घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक ट्रक का केबिन और उसमें लदा अधिकांश सामान जलकर राख हो चुका था। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना के चलते जीरकपुर फ्लाईओवर पर कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह रोक दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों की ओर डायवर्ट किया। करीब एक से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति सामान्य हो सकी। स्थानीय लोगों का कहना है कि फ्लाईओवर पर इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन भारी वाहनों की नियमित जांच नहीं होने से हादसों का खतरा बना रहता है। पुलिस और प्रशासन से मांग की गई है कि फ्लाईओवर पर सुरक्षा इंतजाम और ट्रकों की तकनीकी जांच को और सख्त किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।