संगरूरः दिड़बा के अंदर खनाल रोड पर नाड़ की गांठों से भरी ट्रॉली में आग लगने के कारण वह पूरी तरह जल कर राख हो गई है। यह घटना सरकारी अस्पताल के पास हुई है। जानकारी के अनुसार नाड़ की गांठों से भरी ट्रॉली खनाल की ओर से आ रही थी। दिड़बा गांव के पास सड़क के किनारे बिजली के तारों से टकराने के कारण ट्रॉली में लगी नाड़ की गांठों में आग लग गई।
इस घटना में ट्रॉली जल गई। दिड़बा में एक सामाजिक सेवा संस्था द्वारा रखी गई फायर ब्रिगेड ने आकर आग पर काबू पाया, उसके बाद संगरूर से भी फायर ब्रिगेड आ गई और आग पर नियंत्रण पाया गया। इस घटना में एक ट्रांसफार्मर और बिजली के तार व केबल जल गए हैं, जिसके कारण बिजली सप्लाई भी प्रभावित होगी।