मोहालीः एयरपोर्ट रोड पर देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एक ट्राला गड्ढे में जा गिरा। गनीमत रही की इसमें किसी भी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। ड्राइवर को जरूर चोटें आई है। बारिश के कारण 2-3 दिन पहले एयरपोर्ट रोड पर 15 से 20 फुट गहरा गड्ढा बन गया है। दो दिन पहले इस गड्ढे संबंधी खबर दिखाई गई थी, लेकिन उसके बाद भी प्रशासन की तरफ से इस सड़क को बंद करके सर्विस रोड पर ट्रैफिक नहीं चलाया गया। जिसके चलते आज हादसा हुआ है।
ट्राले के ड्राइवर के अनुसार वह तीन-चार गाड़ियों को बचाते हुए इस गड्ढे में जा गिरा। अगर सही तरीके से बैरिकेटिंग की जाती या इस सड़क को बंद किया जाता तो यह बड़ा हादसा नहीं होता। ड्राइवर ने बताया कि वह हरियाणा से कीरतपुर साहिब जा रहा था। ट्राले के खड्डे में गिरे 8 घंटे से अधिका का समय हो गया है, लेकिन कोई भी पुलिस अधिकारी या प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। गड्ढे में गिरने से उनके ट्राले का काफी नुकसान हुआ, इसका जिम्मेदार कौन है?। यह वीआईपी एयरपोर्ट रोड है जहां रोजाना ही गवर्नर, मुख्यमंत्री और कई मंत्री गुजरते हैं, फिर भी इस रोड पर प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया गया।