अमृतसरः मजीठा रोड पर जगदम्बा कॉलोनी में एक घर में भयानक आग लगी। आग लगने से घर का मालिक गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घर से एक तेज धमाके की आवाज आई। लोगों का कहना है कि या तो एसी का कंप्रेशर फटा था या घर में रखा सिलेंडर।
घर का मालिक अकेला ही घर में सो रहा था, जबकि बाकी घर वाले खाना खाकर बाहर घूमने गए थे, जिसके कारण यह हादसा हुआ। फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। इलाके के लोगों ने बताया कि जगदम्बा कॉलोनी की गली नंबर एक में देर रात भयानक आग लगी। आग लगने की वजह पता नहीं चल सकी। घर पूरी तरह जलकर खाक हो चुका है। फिलहाल दमकल विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।