लुधियानाः पंजाब में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम के अनुसार पंजाब, हिमाचल, दिल्ली, हरियाणा सहित उत्तरी भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में 28 से 30 जुलाई तक भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं लुधियाना में कुछ देर के लिए हुई बरसात ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है।
दरअसल, लुधियाना में आधा घंटे हुई बरसात से ग्यासपुरा में सड़के पानी से लबालब हो गई। इसकी तस्वीरें भी सामने आई है। जिसमें देखा जा सकता हैकि सड़कों पर पानी जमा होने से वाहन रेंगते हुए दिखाई दे रहे है। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़ के डॉयरेक्टर डॉ. सुरिंदर पाल अनुसार 28 से 30 जुलाई तक पंजाब में मानसून एकदम सक्रिय होगा।
कुछ जिलों में हलकी से मध्यम बारिश हो सकती है जबकि कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग के अनुसार जिला जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, होशियारपुर, रूपनगर, शहीद भगत सिंह नगर, फतेहगढ़ साहिब और मोहाली में तेज हवाएं चलने व बिजली गिरने के साथ बारिश की संभावना है।