अबोहरः फाजिल्का जिले में अबोहर-गंगानगर मार्ग पर यात्रियों से भरी रोडवेज की बस हादसे का शिकार हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गांव कल्लरखेड़ा के पास पंजाब रोडवेज बस के अचानक पीछे के 2 टायर फट गए। बस ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण बनाए रखा, जिससे बस पलटने से बच गई। हादसे में एक यात्री की टांग टूट गई, जबकि बस में सवार अन्य 35 यात्री सुरक्षित रहे। वहीं घटना के दौरान यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
यात्रियों के अनुसार फिरोजपुर डिपो की बस 36 यात्रियों को लेकर राजस्थान के श्रीगंगानगर जा रही थी, इस दौरान रास्ते में बस के 2 टायर फट गए और बस अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। हादसे में घायल यात्री की पहचान 30 वर्षीय संदीप के रूप में हुई है। संदीप अबोहर से श्रीगंगानगर जा रहा था कि टायर फटने से वह सीट से नीचे गिर गया। नेशनल हाईवे अथॉरिटी की एम्बुलेंस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद ड्राइवर ने दूसरी बस को बुलाकर यात्रियों को उसमें रवाना कर दिया।