जलालाबादः फाजिल्का के जलालाबाद में लगातार लोगों की किस्मत चमक रही है। जहां करण-अर्जुन लॉटरी एजेंसी वाले के पास लगातार लोगों के ईनाम निकल रहे हैं। बीते 2 दिनों के बीच 4 ईनाम निकल चुके हैं, जिसमें पहला 45 हजार, फिर 90 हजार, उसके बाद 18 लाख निकल चुके है। वहीं आज व्यक्ति का सिक्कम स्टेट डियर लॉटरी से एक करोड़ का ईनाम निकला।
मामले की जानकारी देते हुए दुकानदार ने बताया कि 150 रुपये की लॉटरी एक व्यक्ति द्वारा खरीदी गई थी। जिसे अब एक करोड़ का फर्स्ट प्राइज निकला है। ईनाम निकलने के बाद दुकान पर बधाइयां देने वालों का तांता लग गया। दुकानदार की ओर से लड्डू बांटे गए और भंगड़े डाले गए।