अमृतसरः अमृतसर-जालंधर हाईवे पर मर्सिडीज कार से दवाई लेने गए व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक न्यू अमृतसर भाई गुरदास जी नगर के पास अमृतसर-जालंधर हाईवे पर दुकान से दवाई लेने के लिए गया, जहां कार में व्यक्ति ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 44 वर्षीय अमनदीप सिंह निवासी उत्तम एवेन्यू के रूप में हुई है। घटना की सूचना लोगों द्वारा थाना मकबूलपुरा पुलिस को दे दी गई है।
मौके पर पहुंचे मकबूलपुरा थाने के एसआई बलजिंदर सिंह ने बताया कि उत्तम एवेन्यू निवासी मनदीप कौर ने पुलिस को बताया है कि उनके पति अमनदीप सिंह बेकरी का काम करते थे। अमनदीप सिंह की तबीयत खराब होने के कारण वह रात करीब 9 बजे अपनी मर्सिडीज कार (पीबी 02 सीआर 5200) में दवा लेने न्यू अमृतसर गए थे। करीब दो घंटे बाद भी वह घर नहीं लौटे तो उनके मोबाइल पर बार-बार फोन करने पर भी अमनदीप से बात नहीं हो पा रही थी। इसके बाद वह अपने बेटे को लेकर अमनदीप सिंह को ढूंढने न्यू अमृतसर गई।
जब हम भाई गुरदास जी नगर न्यू अमृतसर के गेट पर पहुंचे, तो उनके पति की कार अमृतसर जालंधर हाईवे रोड पर खड़ी थी। जब हमने कार के दरवाजे खोले तो अमनदीप सिंह का शव कार में पड़ा था। उनकी गर्दन पर गोली लगी हुई थी और पास में ही उनकी 32 बोर की पिस्तौल पड़ी थी। एसआई बलजिंदर सिंह ने बताया कि मनदीप कौर ने इसकी सूचना मकबूलपुरा थाने में दी। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और अमनदीप सिंह के शव सहित कार को अपने कब्जे में ले लिया। अमनदीप सिंह के शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजनों को सौंप दिया गया है।