लुधियानाः जिले के सुरजीत नगर इलाके में सरेआम रेहड़ी चालक को किडनैप करके मारपीट की गई। मिली जानकारी के अनुसार कार में 10 से 12 नौजवानों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। इस दौरान हमलावार नौजवान को किडनैप करके अन्य स्थानों पर ले जाते रहे और बार-बार उसके साथ मारपीट करते रहे। इस घटना में पीड़ित के सिर और शरीर के अन्य अंगों पर गहरी चोटे लगी है। मामला पुरानी रंजिश का है। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि हथियारों से लैस नौजवान घूम रहे है और एक गाड़ी वहां पर खड़ी है।
वहीं पीड़ित रामदेव ने बताया कि वह रेहड़ी लगाने का काम करता है। उसने 5 बजे रेहड़ी लगाई थी, इस दौरान 8 बजे ओरा गाड़ी में 10 से 12 नौजवान आए और उन्होंने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। जिसके बाद वह उसे कार में बिठाकर ले गए। इस दौरान वह गाड़ी मक्कड़ कालोनी हरियाणा ग्राउंड में ले गए। जहां 20 से 25 ओर नौजवान आ गए। जिसके बाद सभी नौजवानों ने फिर उसके साथ मारपीट की। इस दौरान कालोनी में अपने किसी रिश्तेदार के घर ले गए, जहां दोबारा से उसकी पिटाई गई। जिसके बाद वह भाखड़ कालोनी डोसे वाली गली में उसे ले गए। वहां पर किसी वाहन में टक्कर मारी। जिसके बाद भाखड़ कालोनी की खाली प्लाट में मारपीट की।
इस दौरान उसे बाइक पर बिठाकर गुरु अमरदास कालोनी में ले गए। जहां दोबारा से उसकी पिटाई की गई। हमलावार उसे मुंह पर पानी मारते रहे और पिटाई करते रहे। जिसके बाद उसे एक घर के कमरे में बंद कर दिया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो वहां पर पहले लाइट चल रही थी, लेकिन अचानक हमलावारों ने लाइट बंद कर दी। जिसके बाद शक के आधार पर पुलिस अंदर घुसी और उसे हमालवारों के चुंगल से छुड़ाया। इस दौरान आरोपियों को गिरफ्तार करके मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़ित के बयान दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।