फगवाड़ाः ट्रेन में बिना टिकट के एक निहंग बाणे में सिख व्यक्ति थर्ड एसी में बैठ गया। मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति ने फगवाड़ा से ब्यास जाना था। इस दौरान अचानक थर्ड एसी के डिब्बे में टीटीई टिकट चैक करने के लिए आ गया। जिसके बाद उक्त व्यक्ति का टीटीई के साथ विवाद हो गया। जिसके बाद टीटीई ने जीआरपी पुलिस को सूचना दी और मौके पर पुलिस ने आकर उक्त व्यक्ति से बात की। इस मामले की वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें देखा सकता हैकि टीटीई व्यक्ति से टिकट दिखाने के लिए कह रहा है।
Punjab: ट्रेन में टिकट को लेकर TTE से हुआ व्यक्ति का विवाद, बुलानी पड़ी पुलिस https://t.co/TeSdm0o2jP#TrumpPutinSummit #GoodBadUgly #BlockbusterWar2 pic.twitter.com/K0dAQ2Q7I1
— Encounter India (@Encounter_India) August 16, 2025
लेकिन व्यक्ति के पास टिकट नहीं है और व्यक्ति कह रहा है कि अगर कोई व्यक्ति उक्त सीट की टिकट दिखा दे तो वह सीट से उठ जाएगा। लेकिन टीटीई का कहना है कि वह बिना टिकट के गाड़ी में सफर कर रहा है। इस दौरान व्यक्ति साफ कह रहा हैकि कि निहंग ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट नहीं खरीदते। पुलिस कर्मी के सामने व्यक्ति टीटीई से कहता हैकि पुलिस को उनके बारे में पता है।
व्यक्ति को टीटीई ने कहा कि चाहे आपके पास टिकट नहीं है, लेकिन वह थर्ड ऐसी में बिना टिकट के सफर नहीं कर सकता। इस दौरान पुलिस कर्मी भी उसे समझाता है, लेकिन व्यक्ति कहता है कि उसका आधे घंटे का सफर है और वह ब्यास स्टेशन पर उतर जाएगा। टीटीई ने कहा कि वह उसे स्लीपर की सीट दे देता, लेकिन वह थर्ड ऐसी में सफर नहीं कर सकता। इस दौरान व्यक्ति जिद्द पर अड़ जाता है। पुलिस कर्मी काफी देर तक उसे समझाता है, लेकिन उक्त व्यक्ति सीट से उठने से मना कर देता है।
वहीं टीटीई को व्यक्ति कहता है कि कुछ देर तक अगले स्टेशन पर उनकी फौज आ जाएगी और वह वहां स्टेशन पर उतर जाएगा। वहीं टीटीई को सीट से ना उठाने को लेकर उसे जिंदगी के मजे लेने की बात कह रहा है। टीटीई ने व्यक्ति को कहा कि वह कानून की उलंघना कर रहा है और सरकारी काम में बाधा डाल रहा है। लेकिन उक्त व्यक्ति बात नहीं मानता और सीट पर बैठकर पुलिस कर्मी को कहता हैकि टीटीई ने उसे यहां से उठने के लिए चैलेंज किया है, ऐसे में वह सीट से उठकर कहीं नहीं जाएगा।