लुधियानाः जिले के दुगरी रोड पर एक्टिवा और कार की टक्कर हो गई। मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 12 बजे एक्टिवा सवार व्यक्ति को तेज रफ्तार कार ड्राइवर ने टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में एक्टिवा सवार व्यक्ति 300 मीटर दूर जाकर गिरा। घटना में व्यक्ति के सिर पर चोट लगने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। खून से लथपथ व्यक्ति को लोगों की मदद से डीएमसी अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृतक करार दे दिया।
मृतक की पहचान 30 वर्षीय विकास शर्मा निवासी गोल्डन एंक्लेव के रूप में हुई है। विकास परिवार का इकलौता बेटा था। जानकारी मुताबिक विकास रात को काम से वापिस घर लौट रहा था। फ्लावर चौक नजदीक जैसे ही वह पहुंचा तो एक KIA कार में सवार व्यक्ति तेज रफ्तार से आया। उसने एक्टिवा पर जा रहे विकास को जोरदार टक्कर मारी। हादसा इतना भयानक था कि एक्टिवा सवार 300 मीटर दूर जा गिरा।
उसकी एक्टिवा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। विकास के सिर और चेहरे पर काफी चोट आई। राहगीरों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर डीएमसी अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसकी पहले ही मौके पर मौत हो चुकी थी। एक्सीडेंट करने वाला KIA कार का ड्राइवर गाड़ी मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। उसकी गाड़ी का एक टायर भी लोगों को पक्चर हालत में मिला। लोगों का आरोप है कि घटना से करीब 2 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
रात को 3 बजे तक पुलिस यही कहती रही कि आरोपी के घर का उन्हें पता चल गया है और कार कब्जे में ले ली गई है, जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। पुलिस की ढीली कार्यशैली को लेकर लोगों ने काफी रोष जाहिर किया। मौके पर ASI बलबीर सिंह जांच करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि कार को कब्जे में लिया है। इलाके के सीसीटीवी कैमरे भी चैक करवाएंगे। जल्द आरोपी ड्राइवर को काबू कर लिया जाएगा।