अमृतसरः पंजाब में बीते दिनों से हो रही बारिश के कारण लोगों का काफी नुकसान हुआ है। वहीं इस बारिश ने एक गरीब परिवार पर कहर बरपा दिया। दरअसल, बारिश के कारण गांव भीलोवाल पक्का में मकान की छत गिरने के कारण नौजवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय तीर्थ सिंह के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए हरप्रीत सिंह ने बताया कि उसका भाई तीर्थ सिंह मेहनत-मजदूरी का काम करता था। घटना के दौरान पड़ोसी हरपाल सिंह के घर सोनू आवाज़ लगाने गया।
दरअसल, उस दौरान सोनू और तीर्थ कमरे में बैठकर चाय पी रहे थे, तभी अचानक कमरे का लैंटर नीचे गिरने लगा। सोनू भागकर कमरे से बाहर आ गया, लेकिन तीर्थ सिंह लैंटर के नीचे दब गया और इस घटना में उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक तीर्थ सिंह शादीशुदा था और उसकी 2 मासूम बेटियां हैं। जिसमें एक 20 दिन की है और दूसरी ढाई साल की है। तीर्थ के पिता का पहले ही निधन हो चुका है। ऐसे में घर में वह कमाने वाला था। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस मौके पर गांव के प्रतिष्ठित लोगों ने सरकार से मांग की कि गरीब परिवार की आर्थिक मदद की जाए।