लुधियानाः जिले में बदमाशों द्वारा मारपीट और हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है और प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। छोटी-छोटी बातों को लेकर लोग एक दूसरे को मारने पर उतारु हो जाते हैं। बीते दिन मेरहरबान इलाके के गुज्जर भवन में हुई वारदात इसका सबूत है। जिले के गांव मेहरबान के इलाके गुज्जर भवन में रहने वाले 45 वर्षीय तिलकराज को एक्टिवा सवार 2 लुटेरों ने वीरवार रात करीब 10 बजे चाकू घोपकर गंभीर घायल कर दिया था। व्यक्ति के चिल्लाने पर उसकी पत्नी व बच्चे तुरंत उसके पास पहुंचे और उसे लहूलुहान अवस्था में नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें सिविल अस्पताल रेफर किया गया। जहां पहुंचने से पहले ही व्यक्ति ने दम तोड़ दिया था। सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा थाना मेहरबान की पुलिस को सूचना दी थी।
मृतक तिलकराज के बेटे दानिश ने तब पुलिस को कहा था कि लूट के चलते ये वारदात की गई है और लुटेरें उसके पिता का मोबाइल और 1200 रुपए कैश लेकर फरार हो गए हैं। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो तिलकराज का मोबाइल छत्त पर उसके दूसरे बेटे के पास मिला। वहीं उसकी जेब में घटना के समय सिर्फ 200 रुपए थे जो उसकी पत्नी ने उसे दिए थे। बेटे के पास मोबाइल मिलने के बाद अब पुलिस इस केस में पुरानी रंजिश को भी जोड़कर चल रही है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र से 4 महीने पहले ही तिलकराज अपने परिवार के साथ लुधियाना शिफ्ट हुआ था। पुलिस स्कूटी सवार बदमाशों का नंबर लोकेट करने में जुटी है। पुलिस सेफ सिटी कैमरों की भी फूटेज खंगाल रही है।
सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि पुलिस को लुटेरे हाईवे की तरफ जाते नजर आए थे। घटना वाली जगह का भी पुलिस मोबाइल डंप उठा रही है ताकि पता चल सके कि घटना से करीब 1 घंटा पहले कितने मोबाइल फोन वहां एक्टिव थे। थाना मेहरबान की पुलिस का दावा है कि जल्द इस केस को सुलझा लिया जाएगा।