बठिंडाः किक्कर बाजार में एक शोरूम में भयानक आग लगने का मामला सामने आया है। जिसके बाद पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग बाम्बे फर्निचर के शोरूप की दूसरी मंजिल पर लगी। आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थी। मौके पर लोगों ने तुरंत प्रशासन को सूचित किया।
जिसके बाद मौके पर पहुंची फायरबिग्रेड की कई गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग से शोरूम काफी हद तक जलकर राख हो गया। फिलहाल आग से किसी भी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। बाजार में आग की यह दूसरी घटना है। इससे पहले दोपहर को एक काबाड़ के गोदाम में आग लगी थी। जिसके बाद रात को शोरूम की दूसरी मंजिल पर आग लग गई।