लुधियानाः जिले की गांधी नगर मार्केट में एक दुकान में आज सुबह आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार यह दुकान क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन कोमल के चाचा ससुर मनप्रीत सिंह बंटी की है। मनप्रीत सिंह बंटी अकालगढ़ मार्केट के प्रधान भी है। दरअसल, आज सुबह 6 बजे मनप्रीत सिंह बंटी की कपड़ों की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। दरअसल, घटना के दौरान मार्केट का सिक्योरिटी गार्ड गश्त कर रहा था।
इस दौरान उसने दुकान से धुआं निकल देखा तो तुंरत घटना की सूचना दुकान के मालिक व अन्य दुकानदारों को दी। जिसके बाद लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम 3 गाड़ियों की मदद के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मौके पर पहुंची और उन्होंने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। इस घटना में दुकान में रखे कपड़े भारी मात्रा में जलकर राख हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार आग सुबह 6 बजे लगी है। आग से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। हालांकि परिवार अभी इस मामले में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। दमकल विभाग के अधिकारी का कहना है कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल रहा है। उन्होंने बताया कि दुकान बंद थी। हो सकता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी हो। दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा कि गांधी नगर मार्केट में गलियां बहुत संकरी हैं।
ऐसे में आगजनी की घटना में यहां पर आग बुझाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। दूसरी ओर मार्केट के दुकानदार अनुज बहल ने बताया कि सुबह सिक्योरिटी गार्ड ने समय रहते सूचना दे दी। उन्होंने बताया कि मनप्रीत सिंह बंटी की दुकान में आग से बहुत नुकसान हो गया। अगर समय पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू नहीं आती तो आसपास की दुकानों को भी नुकसान हो सकता था।