अमृतसरः जिले के गांव सोइया कला से बड़ी खबर सामने आई है, जहां खेत में पड़ी पराली के ढेर में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। वहीं घटना की सूचना लोगों द्वारा दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए खेत के मालिक किसान गुरप्रीत का कहना हैकि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी हो सकती है।
गुरप्रीत ने कहा की आग तेजी से फैल रही है और वो स्थानीय लोगों की मदद से इसपर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। पराली के कई बड़े ढेर जलकर राख हो चुके हैं, मालिक गुरप्रीत का कहना है कि इससे करीब 1 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। आग अभी भी पूरी तरह काबू में नहीं है। स्थानीय लोग और दमकल विभाग की टीम द्वारा लगातार आग को फैलने से रोकने की कोशिश की जा रही है। वहीं घटना को लेकर प्रशासन ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
दूसरी ओर गांव वासियों का कहना है कि आग के वास्तविक कारण का पता लगाया जाना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। फिलहाल इस घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। सुरक्षाकर्मियों और फायर ब्रिगेड की लगातार कोशिशों के बावजूद आग अभी भी बुझी नहीं है। हालांकि किसी घर या गोदाम को नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन जलने वाली पराली से किसान आर्थिक रूप से प्रभावित हुए हैं। अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं ।