अमृतसरः गिलवाली गेट के पास ब्रह्मचारी गली में देर रात एक घर में भीषण आग लगने से पूरी गली में हड़कंप मच गया। घर के भीतर परिवार सोया हुआ था और गली संकरी होने के कारण दमकल विभाग को मौके पर पहुंचने में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। आग इतनी तेजी से फैली कि परिवार ने मुश्किल से छोटे-छोटे बच्चों को बाहर निकाल कर जान बचाई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, घर के मालिक अजी कुमार ने बताया कि रात लगभग एक से दो बजे के बीच वे अचानक जागे तो देखा कि घर में आग लगी हुई थी।
उन्होंने पहले स्वयं आग बुझाने की कोशिश की, पर आग काबू से बाहर थी। इसके बाद उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया, जिसके कुछ ही समय बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। गली तंग होने के कारण आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को कई घंटे मेहनत करनी पड़ी। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
अजी कुमार, जो पेशे से दर्जी हैं, ने बताया कि घर का अधिकांश सामान जलकर राख हो गया है। टेलरिंग के काम के लिए रखे कपड़े भी आग की चपेट में आ गए। उनका अनुमानित नुकसान 50 से 60 हजार रुपये है। स्थानीय निवासियों के सहयोग और दमकल टीम की मेहनत से आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन घर के अंदर तबाही का नज़ारा अभी भी दहला देने वाला है।