लुधियानाः जिले के इच्छा नगर में घर में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। घटना रात करीब 11:30 बजे की है। इस घटना को लेकर आसपास लोगों में दहशत का माहौल पाया गया और घटना की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। आग इतनी ज्यादा थी कि घटना से 2 एक्टिवा, एक कार और एक ऑटो सहित 29 एलईडी जलकर राख हो गए। दरअसल, 29 एलईडी ऑटो में रखे हुए थे।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਸ਼ਿਮਲਾਪੁਰੀ ‘ਚ ਅੱਗ ਦਾ ਕਹਿਰ: ਘਰ ‘ਚ ਖੜ੍ਹੀਆਂ ਸਕੂਟੀਆਂ, ਕਾਰ ਤੇ ਆਟੋ ਸੁਆਹ, ਵੱਡਾ ਨੁਕਸਾਨ!
राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई लेकिन मकान के साथ-साथ लाखों का सामान राख में तब्दील हो गया। इलाके के निवासी हरविंदर सिंह ने बताया कि आग उनके पड़ोसी के घर में लगी। उनका पड़ोसी डिलीवरी वैन चलाने का काम करता है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि एसी के कंप्रेशर में आई खराबी के कारण आग लगी जो धीरे-धीरे पूरे घर में फैल गई। गांववालों ने पहले खुद ही टंकी का पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन लपटें तेज़ होने लगीं। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई।
फायरमैन विजय कुमार ने बताया कि उन्हें 11:38 बजे सूचना मिली थी। एक गाड़ी के साथ तुरंत मौके पर पहुंचकर करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि किसी तरह की जान की हानि नहीं हुई है, लेकिन वाहनों और घर का सामान पूरी तरह जल गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर फायर ब्रिगेड थोड़ी देर और देर से पहुंचती, तो आग आसपास के घरों तक भी फैल सकती थी।