लुधियानाः पंजाब में एक ओर बारिश ने तबाही मचाई हुई है। जिससे लोगों का कामकाज काफी प्रभावित हुआ है। वहीं लोगों के घरों और दुकानों में बरसात का पानी घुसने से काफी नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी ओर आग लगने की घटना होने से लोग परेशान हो रहे है। ऐसा ही एक मामला पुरानी माधोपुरी गली नंबर 3 में हौजरी गारमेंट्स की दुकान से सामने आया है, जहां देर रात दुकान में भीषण आग लग गई।
धुंआ निकलता देख आस-पास के लोगों ने तुरंत मालिक को सूचित किया। इस दौरान लोगों ने पहले खुद आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी बढ़ गई थी कि आस-पास की बिल्डिंगों से भी लोगों को दुकानों और घरों से बाहर निकालना पड़ा। आग की लपटें काफी दूर तक नजर आ रही थी। आग लगने के कारण पूरा इलाका धुएं से भर गया। लोगों के मुताबिक आग अचानक लगी तो पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस इलाके में कई अन्य भी हौजरी यूनिट है जिस कारण सभी लोग सहम गए। घटना स्थल पर दमकल विभाग के कर्मी पहुंचे। जिन्होंने करीब 2 घंटे से अधिक कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया।
गारमेंट्स का काफी माल जल कर राख हो गया। दमकल विभाग के कर्मियों मुताबिक आग लगने का असल कारण तो अभी पता नहीं चल पाया लेकिन ज्यादातर हौजरी यूनिट या दुकानों में आग शार्ट सर्किट के कारण ही लगती है। आग लगने के कारण काफी बिजली की तारें आदि भी जल चुकी है। नुकसान कितना हुआ है इसका अभी कोई अंदाजा नहीं है। समय रहते दमकल टीम पहुंच गई अन्यथा आस-पास के बिल्डिंगों में भी आग फैल सकती थी। फिलहाल आग पर कंट्रोल रात 11.30 बजे तक कर लिया गया।