लुधियाना : शिमलापुरी इलाके में थाने के पास स्थित फैक्ट्री में भीषण आग लग गई देखते ही देखते आग ने भयाकर रूप धारण कर लिया। इस घटना को लेकर लोगों में अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना लोगों द्वारा दमकल विभाग और पुलिस को दी गई। हादसा इतना भीषण था कि इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस द्वारा लोगों को फैक्ट्री से दूर किया गया। वहीं दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि लेबर कालोनी में 4 मंजिला अजीत साईकिल पार्ट्स फैक्ट्री में 6.45 बजे आग लगी है। इस घटना में फैक्ट्री के फॉरमैन रजत की आग में झुलसने से मौत हो गई।
दमकल विभाग को तुरंत दी गई सूचना
तेज़ धमाके के बाद आसपास के लोगों ने बिना देर किए फायर ब्रिगेड को कॉल किया। आसपास की इमारतों में रहने वाले लोगों को भी सुरक्षा के लिए घरों से बाहर आ जाने को कहा गया, ताकि किसी और नुकसान से बचा जा सके।
सिविल डिफेंस वॉलंटियर ने बचाई जान
सिविल डिफेंस वॉलंटियर रोहित ने बताया कि वे फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पीछे-पीछे मौके पर पहुंचे थे। वहां पहुंचकर देखा कि फैक्ट्री के अंदर आग लगी हुई थी और लोग बाहर निकल चुके थे। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल पड़ा था, जिसे उन्होंने निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचाया।
60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई
एसीपी ने जानकारी दी कि अजीत साइकिल फैक्ट्री एक चार मंज़िला बिल्डिंग है। हादसे में रजत (60 साल) नाम के व्यक्ति की मौत हो गई। उनका शव पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा जा रहा है।
आग लगने के कारणों की जांच जारी
हालांकि हादसे की असली वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। पुलिस और फायर विभाग यह पता लगाने में जुटे हैं कि बॉयलर में आग कैसे लगी और आखिर धमाका किस कारण हुआ।