पठानकोटः जिले के डांगू रोड पर मार्किट में आग लगने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार केरोसिन ऑयल के डिपो में आग लगी है। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग की लपटें 20 फीट तक दिखाई दे रही है। वहीं आग की लपटों में पुराने पुष्प सिनेमा हाल के सामने वाली मार्किट घिर गई है।
इस घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। लोगों द्वारा घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए दमकल विभाग के कर्मी ने कहा कि बिजली विभाग की ओर से घटना के दौरान बिजली बंद ना करने से कुछ नुकसान हुआ है। दमकल विभाग के कर्मी ने कहा कि बिजली विभाग को घटना की सूचना भी दी गई, लेकिन सूचना के बाद देरी से बिजली बंद होने को लेकर नुकसान हुआ है। कर्मी ने बताया कि 2 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।
वहीं अन्य व्यक्ति ने कहा कि बिजली बोर्ड के कर्मियों की नाकामी के कारण नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड को सूचना देने के बाद एक घंटा बिजली को बंद करने में लगा दिया गया। जिसके कारण दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने इसकी भरपाई प्रशासन से करने की अपील की है। व्यक्ति का कहना है कि घटना को लेकर गरीब लोगों का काफी नुकसान हुआ है।
