अबोहरः जिले से मारपीट का एक अजीब मामला सामने आया है। जहां, एक व्यक्ति की प्रेमिका को उसकी पत्नी और सास ने सरेबाजार पीट दिया। घटना बाजार नम्बर 9 की बताई जा रही है जिसका वीडियो भी सामने आ रहा है जिसमें 2 महिलाएं एक महिला को डंडों से पीटती हुई नजर आ रही है। इस दौरान जब कई लोग इकट्ठे हो गए तो महिला मौके का फायदा उठाकर भाग गई।
View this post on Instagram
जानकारी देते हुए गांव खुईखेड़ा निवासी रानी ने बताया कि उसके पति के साथ एक महिला के पिछले 15 साल से संबंध हैं। उसने बताया कि उसने महिला को कई बार समझाया है कि वह उसके पति का पीछा छोड़ दे, परन्तु महिला ने उसके पति का पीछा नहीं छोड़ा। आज भी महिला ने उसके पति को मिलने के लिए बुलाया थी जिसके चलते रानी ने उनका पीछे किया और महिला व उसके पति को रंगे हाथों पकड़ा। फिर बाद में व्यक्ति की पत्नी और सास ने उस महिला की जमकर पीटाई की। पीड़ित ने आरोप लगाए हैं कि उसके पति की प्रेमिका ने उसके पति से पैसे ऐंठे हैं और अब वह वापस नहीं कर रही है। उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है।
वहीं महिला के पति ने कहा कि वह खुद अपनी पत्नी और सास को वहां लेकर गया था। उसने कहा कि उसकी प्रेमिका उसे बार-बार मिलने के लिए बुलाती है तथा उससे पैसे भी मांगती है जिसके चलते वह अपनी पत्नी और सास को वहां लेकर गया था।