होशियापुरः जिले के कोटफतूही के पास के गांव नगदीपुर की कालोनिया में घरेलू झगड़े को लेकर एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ चल रहे घरेलू झगड़े के कारण अपने घर को आग लगा दी। घटना को लेकर परिवार में हड़कंप मच गया। जिसके बाद घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक घर का सारा सामान जल चुका था। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगदीपुर की रहने वाली मनदीप कौर की शादी को लगभग 15 साल हो गए हैं, उसके 3 बच्चे हैं।
पिछले कुछ समय से उसका पति रवि शेर सिंह शराब के नशे में धुत्त होकर उसके साथ मारपीट करता रहता है। घर में घरेलू झगड़े के कारण पति ने घर में आग लगा दी। गांव वासियों ने मौके पर गढ़शंकर से दमकल विभाग की गाड़ी बुलाकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन मकान को कोई खिड़की ना होने के कारण आग अंदर फैल गई। इस घटना में पूरे घर का सामान जलकर राख हो गया। घर में आग लगने के कारण बहुत धुआं और गैस फैल गई। काफी देर बाद आग पर काबू पाया गया।
मौके पर मनदीप कौर के पिता ज्ञानी सिंह बंगा ने बताया कि उन्होंने यह मकान लड़की को बनाकर दिया था और घर का सामान भी उन्होंने ही दिया था। लेकिन उसका पति शराबी होने के कारण, मानसिक तौर पर पत्नी को तंग करता है। आज उसने घर को आग लगा दी। गनीमत यह रही कि घटना के दौरान घर के अंदर पत्नी और बच्चे ना होने के कारण उनकी जान बच गई, लेकिन घर का सारा सामान जल कर राख हो गया। इस संबंध में उन्होंने कोटफतूही पुलिस चौकी को सूचित कर दिया है।