फगवाड़ा। जिले के पास कोटरानी गांव में किराए पर रहने वाले एक व्यक्ति ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान कोटरानी निवासी रशपाल पुत्र आशु के रूप में हुई है। आस-पास रहने वाले लोगों ने बताया कि मृतक आशु शादीशुदा था और उसका अपनी पत्नी से किसी बात पर झगड़ा चल रहा था, जिसके चलते उक्त व्यक्ति ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि मृतक आशु किसी के साथ गाड़ी में हेल्पर के तौर पर जाता था। फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि मृतक ने ऐसा कदम क्यों उठाया। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस बारे में फगवाड़ा पुलिस को सूचित कर दिया है।
दूसरी ओर, ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह पिछले दिन उनके साथ काम से लौटा था और बाद में पता चला कि आशु ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
घटना की सूचना मिलते ही सतनामपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, स्थिति का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक ने यह कदम क्यों उठाया, फिलहाल इसकी जांच पुलिस कर रही है।