पठानकोटः जिले के अकालगढ़ में व्यक्ति ने पत्नी का कत्ल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार पति ने पत्नी के सिर पर डंडे से हमला कर दिया। इस घटना में महिला की मौत हो गई। मृतिका की पहचान 33 वर्षीय श्वेता के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए मृतिका के भाई सोहन लाल ने बताया कि उसकी बहन की शादी लगभग 10 साल पहले पति बलराम के साथ हुई थी। सोहन ने कहा कि उसकी बहन की 2 बेटियां और एक पांच महीने का बेटा है। घटना की सूचना पीड़ित द्वारा पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।