अमृतसरः जिले में बच्चे के बेहरमी से रस्सियों हाथ बांधे और पैरों को जंजीरों से बांधा। इस दौरान व्यक्ति रेहड़े पर बच्चे को बांधकर रेहड़े पर ले जा रहा था। इस दौरान समाज सेवी संस्था ने पीछा करके पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति के चुंगल से बच्चे को छुड़ाया। बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। व्यक्ति ने बताया कि दो बार बच्चे ने कूदने की कोशिश की थी और वह पढ़ाई नहीं कर रहा था।
बच्चे को जंजीरों से बांधकर रेहड़े पर ले जा रहा व्यक्ति#News #Punjab pic.twitter.com/XinOsaiclo
— Encounter India (@Encounter_India) August 25, 2025
जिसके चलते उसे सजा देने के लिए जंजीरों से बांधकर ले जा रहा था। वहीं उसे स्कूल में जब ले जाया गया तो स्कूल टीचर ने बचाया कि वह 3 महीने के बाद आज स्कूल में आ रहा है। स्कूल में बच्चे के बैग को साथ लेकर व्यक्ति आया, जहां टीचर ने व्यक्ति को डांटा और कहा कि अगर वह स्कूल में कूद गया तो उसका कौन जिम्मेदार होगा।
पुलिस ने बताया कि बच्चे को इस बेहरमी से बांधा की बच्चे के हाथों पर रस्सी के निशान पाए गए। बच्चे को समाज सेवी संस्था की मदद से व्यक्ति के चुंगल से छुड़ाकर स्कूल में छोड़ा गया। जांच में सामने आया है कि व्यक्ति बच्चे का दादा है। लेकिन काफी देर तक चले हंगामे के बाद स्कूल टीचर द्वारा बच्चे को वापिस दादा के साथ भेज दिया गया।