पठानकोटः भारतीय जनता युवा मोर्चे की ओर से आज जिला प्रधान वरुण विक्की की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में एक बाइक रैली निकाली। इस मौके पर बड़ी संख्या में युवाओं ने पहुंच कर अपने देश प्रेम का इजहार किया। इस दौरान युवाओं ने भारत माता के नारे लगाए। यह रैली टैंक चौक से शुरू होकर शहर के अलग-अलग बाजारों से होती हुई सिंबल चौक में जाकर सम्पन्न हुई। इस मौके पर भाजपा जिला प्रधान सुरेश शर्मा ओर मंडल प्रधान निपुण शर्मा सहित अन्य नेताओं ने शामिल होकर युवाओं का मार्ग दर्शन किया।
युवा मोर्चे के जिला प्रधान वरुण विक्की में बताया कि युवाओं में देश भक्ति की भावना पैदा करने के लिए पार्टी की ओर से पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, इसी कड़ी के तहत आज पठानकोट में युवा मोर्चे की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने इस रैली को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी युवा साथियों का आभार व्यक्त किया।
भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रधान सुरेश शर्मा ने सभी देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लोगों को देश में बनने वाली स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल करने की अपील की, उन्होंने कहा कि भारत बहुत जल्द विश्व गुरु बनने की ओर बढ़ रहा है, कुछ विदेशी ताकतें देश को कमजोर करने में लगी हुई है, हमें इन षड़यंत्रो से सतर्क रहने की जरूरत है।