मोगाः लुहारा नहर के पास दो कारों में भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में फॉर्च्यूनर गाड़ी मारुति एस्टीम गाड़ी के ऊपर चढ़ गई। घटना की वीडियो भी सामने आई है। बतााया जा रहा है कि फॉर्च्यूनर गाड़ी चालक परिवार शादी समारोह में जा रहा था। इस दौरान नहर के पास माथा टेकने जा रहे एस्टीम गाड़ी चालक परिवार की गाड़ी का टायर फट गया। टायर फटने से गाड़ी बेकाबू हो गई और नहर किनारे पेड़ से टकरा गई।
बताया जा रहा है कि परिवार बाबा दामू लुहारा से माथा टेककर लौट रहा था, इस दौरान हादसा हो गया। वहीं पीछे से आ रही फॉर्च्यूनर गाड़ी ने बचाव करने की कोशिश की लेकिन हादसे के दौरान वह एस्टीम गाड़ी के ऊपर चढ़ गई। मिली जानकारी के अनुसार दोनों गाड़ी चालकों को मामूली चोटें आई है। हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।