लुधियानाः शहर के हबोवाल इलाके की रहने वाली एक युवती ने रिश्तेदारी में जुड़े एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि युवक से उसे शादी का झांसा देकर पहले प्रेमजाल में फंसाया और फिर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता का कहना है कि जब उसने युवक से शादी की बात कही तो वह मुकर गया और उसे ब्लैकमेल करने लगा।
जानकारी देते पीड़िता ने बताया कि युवक की एक महिला रिश्तेदार के माध्यम से दोनों की पहचान हुई थी। धीरे-धीरे बातों का सिलसिला बढ़ा और युवक ने शादी के वादे किए। बाद में बातों में फंसाकर उसके साथ जबरदस्ती संबंध बना लिए, लेकिन जब उसने विवाह का दबाव डाला, तो आरोपी ने साफ इंकार कर दिया। पीड़िता के अनुसार, आरोपी ने कुछ निजी तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से उसे ब्लैकमेल भी किया। वह उसको शादी का झांसा देकर दिल्ली ले गया। वहां युवक की बहन का भी फोन आया कि वापिस घर आ जाओ, तुम्हारी शादी करवा दी जाएगी, लेकिन जब हम घर आए तो शादी नहीं की गई तथा उसकी बहन ने हमारे गहने लेकर मारपीट करके उसे घर से निकाल दिया।
इस मामले को लेकर युवती ने सीपी साहब से मामले की शिकायत दर्ज करवाई थी। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है और कहा है कि ऐसे मामलों में यदि समय रहते कार्रवाई न हो तो आरोपी हौसले बुलंद कर सकते हैं और पीड़ितों को मानसिक और सामाजिक दोनों स्तरों पर भारी नुकसान उठाना पड़ता है। दूसरी ओर पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है, आरोपी पर उचित कार्रवाई की जाएगी।